Thursday, April 19, 2012

Story of Toran Marna in Marriages


शादी में "तोरण मरना" रिवाज़ की कहानी 

पिछले सप्ताह मैं और मेरी छोटी बहन जैसलमेर में मेरे छोटे भाई के यहाँ घूमने गए | वह वहां, नाचना गाँव के अस्पताल में डॉक्टर है | उसके जन्मदिन का अवसर था तो वह हमें इस ख़ुशी में जैसलमेर और तनोठ जी मंदिर ले के गया | 

किसी भी नयी जगह पे अगर आप घूमने जाते हैं और उस जगह के बारे मैं जानना चाहते हैं तो क्षेत्रीय लोगोँ के अलावा जानकारी का सबसे अच्छा स्रोत होता है आपके वाहन का ड्राईवर | यह बात अलग है की अगर ड्राईवर साहब अगर एक बार बोलना शुरू कर दें तो उनकी बातें उनकी गाडी से भी तेज चलती हैं | 

इधर से जाते समय तो हम तीनो भाई बहन आपस में बातें करने और फोटो खींचने में ही व्यस्त रहे लेकिन वापस आते वक्त ड्राईवर साहब से भी बातें शुरू हुयी | वह हमारे क्षेत्र में किसी शादी में आये हुए थे इसलिये अपने और हमारे यहाँ के लोगोँ और रीति रीवाजो की बात करने लगे | 

योँ तो शादियो में कई तरह की रीति रीवाजो का मनाई जाती हैं लेकिन शादी में तोरण मरने की रिवाज़ के कारण के बारे में उन्होने हमसे पूछा | जो लोग इस के बारे में जानते नहीं हैं उन्हें में बता दूँ की यह रस्म तब होती है जब लड़का दूल्हा बनके लड़की के घर बारात ले के आता है तो उसे लड़की के घर में अन्दर प्रवेश करने से पहले तोरण मरना पड़ता है | तोरण लकड़ी का बना होता है और देखने में ऐसा लगता है जैसे की कुछ चिड़िया जैसी आकृति है | दूल्हा उसे अपनी तलवार या कटार से छूता है, कभी कभी तो दुल्हे तोरण इतने जोर से मरते हैं की उसे नीचे ही पटक देते हैं, यह अशुभ माना जाता है |

इतनी जानकारी होने के बाबजूद हम्हे यह नहीं पता था की इस रिवाज़ का औचित्य क्या है और यह कैसे शुरू हुयी | हम दोनो भाई इस के बारे में अलग अलग तरह के अंदाज लगाने लगे लेकिन ड्राईवर साहब ने एक भी कहानी सही नहीं मानी | अंत में हमने उनसे ही पूछा की तोरण मरने की प्रथा के पीछे वजह क्या है ?

तोरण मरने की कहानी उन्होने कुछ इस तरह सुनाई -


एक बार एक राजा की एक बहुत सुन्दर राजकुमारी थी | जब वह राजकुमारी बहुत छोटी थी तो उसकी माँ उसे कहती की मेरी चिड़िया जैसी प्यारी बेटी तू इतने जल्दी बड़ी हो रही है, किसी दिन कोई चिड़ा (चिडिया का पुर्लिंग) तुझे ले जायेगा | रानी को इसी बात की चिंता रहती की किसी दिन उसकी लाडली बेटी उसे छोड़ के चली जाएगी | वह बड़े प्यार से अपनी राजकुमारी से अक्सर यह कहती की जब तू बड़ी हो जाएगी तो कोई चिड़ा तुझे उड़ा के ले जायेगा |

इस बात को वही पेड़ की डाल पे बैठा चिड़ा सुना करता था | वह उसी समय के इंतजार में बैठा रहा की यह राजकुमारी जब बड़ी होगी तो रानी किसी चिडे से इसका व्याह करेगी | राजकुमारी को चिडे के साथ उड़ के जाने की सोच के वह काफी खुश होता और अपने आप को उस समय के लिए तैयार करने लगा जब राजकुमारी असल में उसके साथ उड़ने के लिए तैयार होगी |

लेकिन जैसा वह सुनता था ऐसा हुआ नहीं | एक दिन वह देखता है की राजकुमारी की शादी की तैयारियां शुरू हो गयी हैं और एक राजकुमार अपनी बारात लेके राजकुमारी से व्याह करने आ गया है | चिड़ा बहु निराश हुआ, वह तो बहुत दिनो से इसी उम्मीद में कुंवारा बैठा था की रानी अपनी राजकुमारी को किसी चिडे के साथ उड़ने भेजेगी और वह राजकुमारी को उड़ा के ले जायेगा | उसका दिल टूट गया | वह सीधा राजा के पास गया और अपनी व्यथा सुनाई |

राजा उसकी बात सुनके बहुत जोर - जोर से हँसा | उसने रानी को अपने पास बुलाया और पूछा की क्या सही में रानी यह कहती थी की कोई चिड़ा राजकुमारी को उड़ा ले जाएगा ? इस पे रानी ने कहा की वह तो प्यार में ऐसे ही अपनी बेटी से ऐसे कहती थी और उसका मतलब यह बिलकुल नहीं था की सचमुच का चिड़ा उसकी बेटी को ले जायेगा | लेकिन चिडे के साथ धोखा हो चूका था | वह राजकुमारी को अपने साथ ले जाने के लिए अड़ गया | राजा ने अपनी बेटी को चिड़ा के साथ व्याह करके भेजने से इंकार कर दिया | अपने साथ हुए धोके को चिड़ा बर्दाश्त नहीं कर पाया | उसने अपने सारे चिड़िया समुदाय को इकठ्ठा कर लिया और राजा से युद्ध करने की तयारी शुरू कर दी | राजा को अपनी सेना पे बहुत घमंड थे, वह भी चिड़ियाओं से लडाई करने के लिए तैयार हो गया | 

लेकिन राजा की सेना को युद्ध में हार का सामना करना पड़ा | युद्ध जीतने के बाद जब चिड़ा राजकुमारी को अपने साथ उड़ा कर के ले जाने को तैयार हुआ तो देवताओं ने हाहाकार मचा दिया | उन्होने कहा की अगर ऐसा हो गया तो आगे आने वाली पीढीयो का क्या होगा ? चिड़िया और आदमी के विवाह से उत्पन्न संतान कैसी होगी? काफी समझाने के बाद चिड़िया प्रजाति यह मान गयी की राजकुमारी को अपने साथ ले जाने में उनकी भलाई नहीं है | इन सब बातो को सुन कर चिड़ा इस बात पे राजी हो गया की वह राजकुमारी से शादी के लिए जिद नहीं करेगा लेकिन रानी को अपने गलत वचनो और उसे धोखे में रखने की सजा जरुर मिलनी चाहिए | इसलिए दूल्हे को चिड़ा और उसकी प्रजाति से क्षमा मांग के उनके पैरो के नीचे होकर गुजरना होगा| 

तो इस कहानी के अनुसार तोरण में लगी हुयी लकड़ी की चिड़ियाँ उस चिडे और उसकी प्रजाति को दर्शाती हैं और जब दूल्हा - दुल्हन के घर में प्रवेश करता है तो वह असल में चिडे और उसके भाई बंधुओं के पैरो के नीचे होके गुजर रहा होता है | तोरण से कटार या तलवार लगाने का मतलब दरवाजे पे बैठी चिड़ियाओं को नमन करके जाना होता है !

इस कहानी को सुन के हम दोनो भाई काफी अचंभित हुए और चिड़ियाओं की चालाकी से दंग रह गए | मैंने कहाँ की ऐसी कहानियो पे तो आजकल सब हसेंगे, लेकिन ज्यादातर रीति रीवाजो के पीछे ऐसे ही हास्यापद कहानियां हैं | हम सब चुपचाप रीति रिवाजो को मानते और पूरे करते चले जाते हैं क्योन्कि हमारे समाज में सभी इनकी पालना करते चले आये हैं और किसी ने इनके पीछे के कारण और उसकी सार्थकता के बारे में जानने की कोशिश ही नहीं की |

लेकिन इन रीति रिवाज़ो से ही शादी - व्याहो में और नियमित जीवन में कुछ मजे की बात होती है नहीं तो लड़की और लड़की के साथ रहने के लिए शादी के नाम पे इतने ताम-झाम करने की भी क्या जरुरत है ?

वापस आते समय ड्राईवर साहब ने ऐसी कई और कहानिया सुनाई, जो आसानी से किताबो में पढ़ने ले लिए नहीं मिलेगी | 

4 comments:

  1. really liked it --- tina

    ReplyDelete
  2. good one.. i really like knowing such stories...

    ReplyDelete
  3. Your blog is truly one of the best blogs I have read. It's very unique. And you accomplish the task of narration in the best possible way.

    ReplyDelete
  4. @Tina: Thanks a lot :)

    @Lunatic: thanks ... its like talking to self :)

    ReplyDelete